तत्काल टिकट बुक कैसे करे..?

दोस्तों जैसा की आप जानते है तत्काल टिकट बुक करना कितना मुश्किल है,
लेकिन आज मै आप लोगों कुछ नया तरीका बताने वाला हूँ,जिससे आप बहुत आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे,


तत्काल टिकट बुक करले के लिए जरूरी बाते…..

  • 1 टिकट को मास्टर लिस्ट मे सेव करना
  • 2 अपनी यात्रा पहले से सेट करना
  • 3 पेमेंट UPI से करना,या PAYTM से करना
  • 4 तत्काल टिकट मोबाईल एप्प से बुक करना

1 टिकट को मास्टर लिस्ट मे सेव कैसे करे

दोस्तों मास्टर लिस्ट मे यात्री का नाम व उम्र सेव किया जाता है, चलिए जानते है कैसे सेव करना
सबसे पहले आप Rail Connet App को डाउनलोड करे, उसके बाद अपना ID व पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे,
लॉगिन हो जाने के बाद My Account पर क्लिक करे,उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा,
उसमे आपको My Master List पर आपको क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने नया पेज आएगा,
उसमे आपको राइट साइड मे ऊपर की तरफ आपको Add Passenger का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करके आप
यात्री का नाम व उम्र सेव कर सकते है, नीचे फोटो मे दिखाया गया है इसका प्रोसेस………

Master List Save Process


2 अपनी यात्रा पहले से सेट करना

दोस्तों मास्टर लिस्ट मे अपना नाम व उम्र सेव करने के बाद आपको अपनी यात्रा की जानकारी आपको डालना
मतलब आप कहा से कहा तक जान चाहते है, ये सेव कारण काफी जादा आसान है कोई भी ये कर सकता है,

Ex- नई दिल्ली से आपको बंदर मुंबई जाना है, तो आप From मे NDLS डालेंगे To BDTS डालेंगे
उसके बाद किस तारीख मे आपको बुक करना है टिकट वो डालेंगे फिर आप को कोटा सिलेक्ट करना होगा,
तत्काल मे 2 कोटा होता है,पहला तत्काल कोटा और दूसरा प्रीमियम तत्काल कोटा होता है,

11 thoughts on “तत्काल टिकट बुक कैसे करे..?”

  1. The very next time I read a blog, I hope that it wont disappoint me just as much as this one. I mean, I know it was my choice to read through, but I genuinely believed you would probably have something useful to say. All I hear is a bunch of complaining about something you could fix if you werent too busy searching for attention.

    Reply
  2. I would like to thank you for the efforts youve put in writing this website. I am hoping to view the same high-grade content by you later on as well. In fact, your creative writing abilities has inspired me to get my own blog now 😉

    Reply
  3. I was extremely pleased to discover this site. I need to to thank you for ones time for this particularly wonderful read!! I definitely loved every part of it and i also have you saved as a favorite to check out new stuff on your blog.

    Reply

Leave a Comment