दुनिया का सबसे अच्छा Keyboard

दोस्तो आज मैं आपको दुनिया का सबसे अच्छा Keyboard के बारे में बताने वाला हू
जी हा दोस्तों इस Keyboard को मै लगभग दो महीनों से इस्तेमाल कर रहा हूँ
अभी तक जो मुझे इस Keyboard के बारे मे मुझे पता चला है उससे मै दावे के साथ कह सकता हूँ
कि दुनिया का ये सबसे अच्छा Keyboad है

Keyboard कि खूबिया

दोस्तों इस Keyboard का सबसे अच्छा मुझे Multi Connection लगा
इस Keyboard को आप अपने 3 लैपटॉप या कंप्युटर से जोड़ सकते हो Bluetooth के जरिए
उसके बाद जिस भी सिस्टम को आपको इस्तेमाल करना हो उस हिसाब से आप इसको सेट कर के इस्तेमाल कर सकते हो
जैसे – 1 2 3 का ऑप्शन दिया गया है , पहले जिस लैपटॉप या कंप्युटर से क=कनेक्ट करोगे उस पर 1 क्लिक करना होगा फिर वो कनेक्ट हो जाएगा इसी तरह आप 3 अलग अलग लैपटॉप या कंप्युटर से कनेक्ट कर सकते हो
और बहुत सारा टाइम अपना बचा सकते हो

इसका कीमत कितना है…?

दोस्तों अब बात कर लेते है इसके कीमत कि तो दोस्तों ये Flipkart पे लगभग 3000 हजार रुपये मे मिलता है
लेकी दोस्तों इस पर कई बार Offer आता राहत है तो आपको ये ऑफर मे लगभग 2000 रुपये मे मिल सकता है
मै इसको Flipkart से इस Keyboard को 1899 रुपये मे मगवाया था
ये Keyboard bluetooth से कनेक्ट हो जाता है ओर इसमे 2 बैटरी भी लगती है
कंपनी का कहना है इसकी बैटरी 2 साल से भी जादा चलेगा
अगर आप इसको खरीदते हो तो इसके साथ आपको बैटरी फ्री मे मिलती है
आपको अलग से लेने कि जरूरत नहीं पड़ेगी और ये लगभग 2 साल तक इसकी बैटरी चलेगी



Leave a Comment